पारलेमैंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री__ मौलाना शहाबुद्दीन

बरेली:- ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए कहा कि पारलेमैंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 29 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे, इस पर पूरे भारत में सियासी घमासान मचा हुआ है कुछ लोगो ने कार्यक्रम के बयकाट करने का फैसला लिया है, और कुछ लोग इस बात पर अडे हुए हैं कि इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों से करवाया जाएगा। मेरा मानना है कि केन्द्र सरकार के नेतृत्व में ये नई पारलेमैंट की बिल्डिंग बन कर तैयार हुई और खुद प्रधानमंत्री खुसूसी दिलचस्पी लेते रहे, बराबर निगरानी करते रहे, उनके ही नेतृत्व में ये आलीशान बिल्डिंग बनकर तैयार हुई, इसलिए प्रधानमंत्री का ही हक बनता है कि वो इस शानदार बिल्डिंग का उद्घाटन करें।

मौलाना बरेलवी ने उन लोगों से पूछा है जो लोग अपने राजनीतिक नफा व नुकसान को साधने के लिए बयकाट कर रहे है कि इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अगर नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कराया जाएगा? उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लोग विरोध का झंडा उठाए हुए हैं। मैं तमाम मुस्लिम सदस्य पारलेमैंट से अपील करता हूं कि नए संसद भवन के उदघाटन कार्यक्रम में जरूर शिरकत करें, असदुद्दीन ओवैसी जी के बहकावे में न आएं,इस तारीखी प्रोग्राम में भाग लेकर भारत को एक नई मिलने वाली सौगात का अपनी आंखों से देखकर इतिहासिक गवाह बने।