जंक्शन पर सिपाही को उसकी पत्नी और सालों ने बेल्टों से दौड़ाकर पीटा

बरेली जंक्शन पर छुट्टी से लौटे बिथरी चैनपुर थाने के आरक्षी को उसकी पत्नी ने अपने भाइयों संग बेल्टों से पीटा। कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाली पुलिस ने पत्नी समेत चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा जंक्शन पर सीढ़ी से उतरते ही आरक्षी को पकड़ा, की गाली गलौज मूल रूप से जिला शामली कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी कामिल अहमद ने बताया कि वर्तमान में वह बिथरी चैनपुर थाने में आरक्षी के पद पर तैनात हैं। 19 मई को तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। 23 मई को ट्रेन से बरेली जंक्शन पहुंचे। दोपहर 12 बजे वह सीढ़ी से बाहर आ रहे थे। सीढ़ी से उतरते ही साइड में उनकी पत्नी यासमीन अपने सगे भाई मेहरबान व फुरकान और फुफेरा भाई कासिम निवासी भोरा खुर्द मुजफ्फरनगर मिले। इन्होंने बिना किसी बात के ही पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों ने बैल्टों से मारपीट की।वर्दी उतरवाने और जान से मारने की दी धमकी आरीक्षी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पीटे जाने के बाद उनकी पीठ पर बेल्ट के निशान छप गए। आरोपी उनकी वर्दी उतरवाने और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस दौरान तमाम यात्रियों की भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।