सिद्धार्थनगर बांसी थाने से जिलाबदर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर बृजेश पाण्डेय पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 धर्मवीर सिंह* के आदेश पर वांछित वारंटी व ज़िला बदर की गिरफ्तारी के अभियान में श्री नईम खान मंसूरी क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसी श्री शैलेश कुमार सिंह के कुशल निर्देश में आज दिनांक 25/08/2019 को उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल कैलाश नाथ यादव, कांस्टेबल जितेंद्र यादव के द्वारा वारंटी रामगिरीश पुत्र हीरालाल साकिन खूनीपुर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को खूनीपुर से व वारंटी चंद्रबली पुत्र गया मोहल्ला कानूनगोइया पंतनगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को मोहल्ला पंतनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । *गिरफ्तार वारंटी का नाम पता–* 1-राम गिरीश पुत्र हीरालाल साकिन खूनीपुर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । 2-चंद्रबली पुत्र गया मोहल्ला कानूनगोइया पंतनगर थाना बांसी सिद्धार्थनगर । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –* 01-उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र मिश्रा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । 02- कांस्टेबल कैलाश नाथ यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । 03-कांस्टेबल जितेंद्र यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।