एक करोड़ रुपये की हवेली में विराजेगे ठाकुर जी

राजगढ़ /जीरापुर - नगर के बड़े रावला के समीप शाहजी मोहल्ला में जूना मंदिर के सामने नवनिर्मित गोवर्धन नाथ जी की हवेली में 23 मई से 29 मई तक विभिन्न धार्मिक आस्तियों के साथ 29 मई को ठाकुर जी को विराजमान किए जावेगा/ वैसे तो नगर में जगह - स्थान धार्मिक स्थल मंदिर मठ स्थित है, लेकिन जिस स्थान पर गोवर्धन नाथ जी की हवेली का निर्माण हुआ उसी के नजदीक चोपड़ा बाजार नगर का सबसे पुराना क्षेत्र मोहल्ला स्थित है जहां की आपने धार्मिक स्थल के रूप में गोद लिया है गोदा बाजार एक ऐसा स्थान है जहां पर नगर का ऐतिहासिक त्रयंबकेश्वर महादेव मंदिर शिव चोक में स्थित है, इस स्थान के आसपास कई मंदिर हैं जिनमें द्वारकाधीश मंदिर, जागेश्वरी देवी, कुंभकार गली में बिजासन माता, प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी, गणेश मंदिर, बिहारीनाथजी का मंदिर,पास ही दांगी समाज का हनुमान मंदिर और अब इसी क्षेत्र के बिल्कुल निकट भव्य नवनिर्मित गोवर्धननाथजी की हवेली में ठाकुर जी विराजेंगे,
भूमि दान लेट ठाकुर रामसिंह जी जमींदार स्व.मूलियाबाई जमींदार की स्मृति में दी गई।
लेट ठाकुर रामसिंह जमीदार उनकी धर्मपत्नी लेट मुलियाबाई जमींदार की स्मृति में उनके बेटे लेट ठा.पुरुषोत्तमसिंह जमीदार एवं मेडतवाल समाज अध्यक्ष ठाकुर मोहनसिंह जमींदार ने कहा भूमि दान स्वरूप खाताधारक की थी जिस पर इस मंदिर का निर्माण हुआ जहां पर भव्य रूप से ठाकुर जी को विराजित किया जावेगा!जागीरीय संप्रदाय के अध्यक्ष ठा.मोहनसिंह जमींदार जमनालाल बरोंज, मनीष तिवारी, नवनीत जोशी, गोवर्धन बरोंज, गोपालसिंह जमींदार, द्वारकेश बरोंज, मोनू ताम्रकार सहित कई सदस्य कि विगत 7 साल की लगातार मेहनत भागीदारी एवं जनसहयोग से एकत्रित राशि लगभग एक करोड़ में घटना मंदिर का भव्यता के लिए निर्माण हो गया है!मंदिर में विशाल हाल, ठाकुर जी के लिए विशालकक्ष, रसोई, गर्भ ग्रह का निर्माण हुआ है
समिति अध्यक्ष ठाकुर मोहनसिंह जमींदार ने बताया कि 23 मई मंगलवार प्रातः 10:00 गोवर्धन नाथ जी की हवेली से श्रीमद् भागवत शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकलेगी तदुपरांत प्रतिदिन मूल पाठ होंगे तथा 29 मई को वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधान से पूजा के साथ श्रीनाथ जी की प्राण प्रतिष्ठा, नन्द महोत्सव मनाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा
पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय के मंदिर द्वारा निर्माण के साथ-साथ विगत वर्षों से धार्मिक एवं पुष्टिमार्गीय घटनाओं का शिलिप जारी था जिसे मंदिर निर्मित एवं ठाकुर जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भव्यता प्राप्त होगी जहां पर वैष्णव संप्रदाय की रीति नीति प्रतिदिन धार्मिक मान्यता होंगे मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विशेष विधुत साज सज्जा,आकर्षक सजावट की गई और समिति के सभी सदस्यों ने धार्मिक भक्तों से अनुरोध किया कि इस घटना में शामिल होकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें।