मॉडलिंग व शॉर्ट मूवी में काम कर साक्षी कई खिताब अपने नाम कर चुकी है  

रिहान अन्सारी (9927141966)

साक्षी दिल्ली में रहकर पली बड़ी इनकी.शादी 17 साल की उम्र में हो गई थी इनके दो.बच्चे हैं बचपन से ही.कुछ करने का मन था पर शादी हो गई और बस घर में ही रह गई शादी के 3 साल बाद पढ़ाई.शुरू की 13 साल से स्कूल में.टीचर है साक्षी का.मॉडल बनने.का.सपना बचपन से.था इनके स्टाइल व ड्रेस की.सभी बहुत तारीफ करते थे फिर एक दिन इनके बच्चो.के स्कूल में एक शो हुआ इस शो में साक्षी ने जीत हासिल की इस शो के बाद.साक्षी मिसिस.कैपिटल ऑफ इंडिया शो में मिसीस फिटनेस फ्रिक.का खिताब जीता मिसिस एडम.एंड इव इन फैशन वीक की विनर बनी गेस्ट ऑफ ऑनर शो स्टॉपर और शॉर्ट मूवी में काम मिला साक्षी एक एग्जांपल सेट करना चाहती थी कि अगर आप.अपने सपने अपने आप पूरे करने की कोशिश नहीं करेंगे तो वो.कैसे.पूरे होंगे दो बच्चों को पढ़ाने.के साथ-साथ साक्षी ने अपने मॉडलिंग पेशन को बरकरार रखा और बहुत मेहनत करी साक्षी हंसमुख है.इन्हे डांस बहुत पसंद है और अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है साक्षी सबसे ज्यादा अपनी मां का शुक्रिया कहना चाहती.हैं जो इस दुनिया में नहीं है.जिनकी वजह से आज साक्षी.यहां पहुंची है। (मॉडल बॉक्स).साक्षी, दिल्ली, योग्यता एनपीटीटी, आयु35, ऊँचाई5?4, वजन 51, फिगर34, कमर28, हिप्स37, त्वचा निष्पक्ष, कपड़े-भारतीय,पश्चिमी,शॉट्स, भाषा-हिंदी,अंग्रेजी, इंट्रेस्ट-अभिनय,प्रिंट शूट,रैंप शो,डिजाइनर शूट,एथेनिक,पश्चिमी वस्त्र,वेस्टर्न,स्कर्ट,संगीत एल्बम, आदि,