निशुल्क कूलर वाटर प्लांट का शुभारंभ हुआ गोकना घाट पर 

ऊंचाहार रायबरेली।शनिवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर निशुल्क कूलर वाटर प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रनंदगिरि जी महाराज बड़ा मठ डलमऊ ने किया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर जी ने कहा गर्मी में जल का विशेष महत्व है गोकना घाट पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं उनको निशुल्क ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है। सहयोग डॉ राजेश कुमार शुक्ला जी का रहा उक्त अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका रायबरेली के अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर जी स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज डलमऊ बीके शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सर्वप्रथम पतित पावनी मां गंगा जी की महा आरती एवं दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की गई उसके बाद बड़ा मठ डलमऊ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि जी महाराज जी के द्वारा फीता काटकर वाटर कूलर आरो प्लांट का शुभारंभ किया गया समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर बनवारी लाल गुरुप्रसाद सत्यम द्विवेदी अर्पित द्विवेदी रामचंद्र में समान माना अखिलेश अवस्थी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।