उप स्वास्थ्य केन्द्र पर मनाया गया नि:क्षय दिवस

इटियाथोक,गोंडा। विकास खंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बेंदुली में शुक्रवार को नि:क्षय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रामानन्द तिवारी क्षेत्रीय सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र ने किया। डॉ तिवारी ने उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को क्षय रोग एवं इसके निदान के बारे में बताते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र के कार्यप्रणाली की प्रसंशा करते हुए कहा, कि टीबी अब लाइलाज बीमारी नहीं है।समय से जांच एवं इलाज द्वारा इसे समाप्त किया जा सकता है, इससे संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए एवं इसका उपचार प्रारम्भ कर देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ सुशील कुमार उपाध्याय ने ग्रामीणों को टीबी एवं उसके इलाज के बारे में विस्तार से बताते हुए हर सम्भव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। आशा बहु ममता तिवारी, कमलेश शुक्ला, सुरेश तिवारी, मिश्री लाल, रमन, रजनीकांत, रुद्रांश, मंशा देवी, सुशीला, रागनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।