फरमान मियां को किया भारत गौरव रत्न से सम्मानित।

जिला बरेली क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मिया) के दामाद व जमात रज़ा मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) को भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद ने फरमान मियां द्वारा किये जा रहे मानवता व सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। उनको ये सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य व एनजीओ मैनजमेंट के लिए दिया गया है। फरमान मियां की एनजीओ आला हज़रत हुज़ूर ताजुशशरिया सोसाइटी द्वारा कई साल से मज़हबी खिदमात के अलावा आधुनिक शिक्षा व ज़रूरतमंदों के फ्री ऑपरेशन नीट यूपीएससी व कंप्यूटर की मुफ्त कोचिंग के अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय व परिवार वेलफेयर की ओर टीबी मुक्त अभियान में भी पुरस्कार मिला। नेशनल कमीशन फ़ॉर वूमेन,ह्यूमेन राइट्स कमीशन और कर्नाटक की भारत यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट मानद उपाधि से नवाज़ा। उनके एनजीओ के द्वारा शुएब रशीद,रिशु यादव,संजय गंगवार, फरहत जहाँ,मो इमरान,उज़्मा अंसारी समेत कई लोगो का नीट में चयन हो गया है। जो देश के अच्छे कॉलेज में अध्ययनरत है। । उनको पुरस्कार मिलने पर देश विदेश भर की सभी जमात रज़ा की शाखाओ समेत नवाब अरशद हसन,डा. मेहंदी हसन,सैयद जसीम,जुल्फिकार अहमद,मोईन ख़ान,ताजवर खान,डॉ लईक अहमद,साजिद अली,फसाद खान ,जावेद अली,बक्तियार ख़ान,नवेद ख़ान,साकिब ख़ान,तसव्वर अली,अशफाक यार खान अब्दुल सलाम आदि ने फरमान मियां को अच्छे कार्यों को यूं जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।