रंग लाई राजपरिवार की मेहनत नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में खिला कमल।

अमित श्रीवास्तव।

शिवगढ़ रायबरेली। नव सृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में राज परिवार की मेहनत रंग ले आई, निकाय चुनाव परिणामों में नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा की ओर से पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह द्वारा समर्थित सुमन गौतम पत्नी रामनाथ ने 6157 मत प्राप्त अपने निकटम प्रतिद्वंदी अर्चना रावत (निर्दलीय) को 3503 मतों से पराजित कर अपना परचम लहरा दिया। सुमन गौतम पत्नी रामनाथ की जीत की घोषणा होते ही राज परिवार सहित सम्पूर्ण शिवगढ़ नगर पंचायत में जश्न का माहौल हो गया। सैंकड़ों की संख्या में समर्थक ढोल नगाड़े के साथ झूमते नाचते बधाई देने शिवगढ़ राजमहल पहुंच गए। विदित हो कि सुमन गौतम पत्नी रामनाथ की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व एम सी राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी कुंवर रानी श्रृद्धा सिंह सहित सम्पूर्ण राज परिवार व सभी भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया था। खास तौर से इस बार चुनाव प्रचार में राज परिवार की बहू श्रृद्धा सिंह का शिवगढ़ की महिलाओं व सभी क्षेत्रवासियों से सीधे रुबरु होना, इतनी बड़ी जीत का एक बड़ा कारण माना जा रहा है क्योंकि राज परिवार की बहू ने प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर महिलाओं व सभी नगर वासियों से मुलाकात कर भाजपा की ओर से घोषित प्रत्यासी सुमन गौतम को जिताने की अपील की थी और उनका यही कहना था कहा कि राज परिवार सदैव से ही शिवगढ़ को विकास के पथ ले जाने के लिए प्रयासरत रहा है, और उन्होंने जनता से यह वादा भी किया था कि जब तक राज परिवार के हाथों में शक्ति रहेगी तब तक शिवगढ़ को विकास पथ पर आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। और दूसरा यह कि सर्वविदित है कि शिवगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में पूर्व एम एल सी राजा राकेश प्रताप सिंह का विशेष प्रयास तथा योगदान रहा है। 13 मई को निकाय चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद राज परिवार की मेहनत का शुभ फल प्राप्त हुआ और शिवगढ़ की जनता ने सुमन गौतम को भारी मतों से विजई बनाया।