*#मायके   पक्ष  ने  ससुराल वालों पर लगाया  बेटी की  हत्या का आरोप* 


मैनपुरी कस्बे के मोहल्ला जौहरी निवासी 35 वर्षीय संगीता उर्फ रानी सक्सेना पति अजीत सक्सेना उर्फ मोंटी सक्सेना ने घर के अन्दर कमरा बंद करके अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला की मौत की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बीएस भाटी, इंस्पेक्टर क्राइम अरुण कुमार, कस्बा इंचार्ज आदेश भारद्वाज, एसआई बीएल शर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धारा 498 ए एवं 505 आई पी सी में मुकदमा दर्ज किया है। मृतका की माता मंजू सक्सेना हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराली जनों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ससुराल वालों ने मेरी बेटी मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया। मृतका की मां ने अमित सक्सेना उर्फ़ रिंकू , उपमा उर्फ़ मोनी सक्सेना , सत्यम सक्सेना उर्फ़ छोटू, मिथलेश सक्सेना, आदि पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां ने बताया है सास के हाथ काले थे।कि उन्हें उनके छोटे दामाद द्वारा सूचना दी गई थी। मृतका आशा वर्कर का काम करती थी, मृतका के दो बेटे क्रमशः 13 एवं 10 वर्ष के हैं जिस समय महिला ने आग लगाकर आत्महत्या की उस समय बड़ा बेटा घर पर था जबकि छोटा भाई स्कूल गया हुआ था। पति जो बिजली मिस्त्री है काम करने के लिये गया था। घटना के समय मृतका की सास मंदिर गई हुई थीं। मृतिका की शादी 2008 में हुई थी। - ये सत्र मृतिका व उसके पति के बीच आयदिन शराब पीने को लेकर नोक किया झोंक होती रहती थी, वहीं सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने या कि ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि मोके से मिट्टी का तेल बरामद किया गया है। मृतका ने आत्महत्या क्यों की इसकी जाँच की जारही है। जो भी दोषी पाया जायेगा उसे जेल भेजा जाएगा।