बिलरियागंज थाना क्षेत्र में फर्जी मतदान करने के आरोप में कुल छह मतदाताओं पर कार्रवाई ।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र में फर्जी मतदान करने के आरोप में कुल छह मतदाताओं पर कार्रवाई ।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बीते 11 मई दिन गुरुवार को संपन्न हुआ फर्जी मतदान रोकने के लिए जनपद में 17 टीमों का गठन किया गया था उसी कड़ी में आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में फर्जी मतदान करने के आरोप में एक अभियुक्त अशरफ पुत्र नौशाद गांव मोहिउद्दीनपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ निवासी को पंचायत भवन मोहिउद्दीनपुर मतदान केंद्र से टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के ऊपर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 168 बटा 2023 धारा 171 एफ, 419, 420, की कार्रवाई करते हुए चालान कर जेल भेज दिया । तो वही थाना अंतर्गत क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने के आरोप में पांच महिला मतदाताओं पर भी कार्रवाई की गई है जिनमें जोहा पुत्री खुर्शीद निवासी कासिमगंज थाना बिलरियागंज, तुबा पुत्री मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज, नीलोफर पत्नी दानिश निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज, परवीन पत्नी मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी थाना बिलरियागंज, सबा पुत्री मुमताज निवासी अलाउद्दीन पट्टी थाना बिलरियागंज शामिल है ।