संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला हिरण, नहीं पहुंचा कोई वन कर्मी

इटियाथोक,गोंडा।रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की हल-चल काफी बढ़ गई है।ऐसे में जंगली पशुओं की जान पर खतरा भी काफी बढ़ गया है। ऐसा ही एक मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा सराय से सामने आया है।दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया,कि दो दिवस पूर्व गांव में भटक कर पहुंचे हिरण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तभी से सरयू नहर के किनारे हिरण का शव पड़ा है।समाचार लिखे जाने तक मौके पर वन विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है।इस संदर्भ में कुंआना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बका उल्ला खान का कहना है,कि मौके पर कर्मचारियों को भेजा जा रहा है।