स्काउट ज्ञान परीक्षा में एएमयू सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान

मुजेहना,गोंडा।भारत स्काउट और गाइड की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय ज्ञान प्रतियोगिता में एएमयू सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 7 व 8 के छात्र-छात्राओं ने जिले में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।गत 18 अप्रैल 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में जनपद स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा की जनपद स्तरीय मेरिट में सफल अभ्यर्थियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 30 मई 2023 के बीच इलाहाबाद (प्रयागराज) में आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा के जिला स्तरीय परिणाम में मुजेहना ब्लॉक क्षेत्र के अशरफ नगर सांझा बनकट स्थित एएमयू सेकेंडरी स्कूल के आठवीं के छात्र उज्जवल तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।साथ ही कक्षा 7 के छात्र अविनाश वर्मा द्वितीय व सरस्वती वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंध तंत्र ने इन होनहार छात्रों को सम्मानित किया।इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्त व स्काउट मास्टर रवि प्रताप मौजूद रहे।उन्होंने बताया,कि कुल दो स्काउट और एक गाइड प्रदेश सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार तिवारी, प्रबंधक सईद अंसारी, शमशाद अंसारी, पवन वर्मा, सत्य भवन द्ववेदी, गुलाम अली, जमील अहमद,आदि ने खुशी जताते हुए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।