मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 94 जोड़ों का विवाह संपन्न,विकासखंड के ग्राम पंचायत चकरामपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 94 जोड़ों का विवाह संपन्न,विकासखंड के ग्राम पंचायत चकरामपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम

BY.DEEPAK KUSHWAHA JOURNALIST

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नरवर विकासखंड की ग्राम पंचायत चकरामपुर में आज 94 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।
इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में ग्वालियर, डबरा, पिछोर, करेरा, खनियाधाना, नरवर, पोहरी, कोलारस, बदरवास, शिवपुरी से आए नवीन जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस मौके पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े को प्रोत्साहन राशि 49 हजार रूपए स्वीकृत की गई है। यह राशि बधू के बैंक खाते में पहुंचेगी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत नरवर द्वारा वर-वधु पक्ष के 20-20 लोगों को भोजन पैकेट की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, राज्यमंत्री दर्जा रमेश प्रसाद खटीक, पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला पंचायत सदस्य अंशुमान रावत, जनपद अध्यक्ष नरवर प्रियंका गौरव पाल, करेरा जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माहेश्वरी, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे और कैलाश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सतनवाड़ा जसपाल बेस, करही मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत, केशव सिंह तोमर आदि सभी ने सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान नरवर जनपद की ओर से सभी जोड़ों को एक दीवार घड़ी भेंट की गई। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चकरामपुर के सरपंच सूरज सिंह द्वारा सभी जोड़ों को 1-1 थाली कटोरी सेट भेंट की गई एवं जनपद सदस्य चंद्रावती पर्वत सिंह कुशवाहा द्वारा सभी जोड़ों को 1-1 टिफिन व कैलाश कुशवाहा द्वारा 1-1 दीवार घड़ी व जिला महामंत्री सोनू बिरथरे द्वारा 5100 रुपए सम्मेलन की व्यवस्थापक टीम को प्रदान किए गए। अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।