तहसीलदार प्रधान का पकड़ा कॉलर दी धमकी

ऊंचाहार,रायबरेली।शासन राम राज्य की कल्पना को साकार करने में लगे है,वही शासन के कुछ अधिकारी,कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है।सुर्खियों में बने रहने वाले अधिकारी लगातार कुछ ऐसे कारनामों को अंजाम देते है,जिससे सुर्खियों में छा जाते है।जनपद के विभिन्न तहसीलों में तैनाती के दौरान सुर्खियों में रहने वाले दबंग तहसीलदार एक बार फिर सुर्खियों में है।सूत्रों की मानें तो उपरोक्त तहसीलदार अपने अवैध कमाई का कुछ हिस्सा जिला प्रशासन की झोली में डाल रहे हैं।शायद यही वजह है कि अब तक तमाम लगे आरोपों के बावजूद जिला प्रशासन ने तहसीलदार के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।बताते चलें कि तहसीलदार ऊंचाहार अजय गुप्ता की दबंगई सामने आई है।जहां गंगा एक्सप्रेस वे के तहत बिना नोटिस के जेसीबी लेकर मकान गिराने पहुचा तहसील प्रशासन, तहसीलदार अजय गुप्ता की दादागिरी इतनी अधिक देखने को मिली कि उन्होंने ना सिर्फ पीड़ित परिवार के साथ बदसलूकी की बल्कि वर्तमान ग्राम प्रधान का कॉलर पकड़ कर बेइज्जत कर दिया।तहसीलदार की इस करतूत के बाद नाराज ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के सामने जमकर हंगामा काटा।तहसील प्रशासन द्वारा जब प्रधान के साथ बदसलूकी तो आम इंसान के साथ क्या होगा।भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि तहसीलदार ऊंचाहार की ऊंची पहुंच ओर उनकी पत्नी सचिवालय में होने के चलते उनकी करतूतों पर जिलाधिकारी भी कार्यवाही करने से कतराते हैं।