एडीओ पंचायत को धमकाने का आरोपी सफाईकर्मी निलंबित

इटियाथोक,गोंडा। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत एकडंगा के सफाईकर्मी ने वेतन भुगतान के लिए पेरोल न भेजने पर एडीओ पंचायत को दूरभाष पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। एडीओ पंचायत ने सफाईकर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी, जिस पर कार्रवाई करते हुए डीपीआरओ लालजी दुबे ने सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है।खबर है, उक्त सफाई कर्मी के मामले की विभागीय जांच एडीओ पंचायत पंडरी कृपाल मनोज कुमार गुप्त करेंगे।एडीओ पंचायत परमात्मा दीन ने बताया,कि माह अप्रैल का वेतन भुगतान के लिए कर्मचारियों का पेरोल जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा गया था।ग्राम पंचायत एकडंगा मे तैनात सफाई कर्मी जबीउल्लाह का पैरोल प्राप्त न होने से नहीं भेजा जा सका।इसी बात को लेकर नाराज सफाई कर्मी ने फोन पर धमकी देने के साथ ही अभद्रता की।पानी नाक से ऊपर निकलते ही एडीओ ने मामले की रिपोर्ट डीपीआरओ को दी थी।जिसके बाद संबंधित सफाई कर्मी पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा था।