घोड़ी पर बैठाकर निकाला दुल्हनों का जुलूस।

शादियों में दूल्हों का घोड़ी पर जुलूस निकालते तो आपने बहुत बार देखा होगा , लेकिन राजगढ़ जिले के खजुरी गोकुल में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जहां किसान बालुप्रसाद नागर में अपनी दो बेटियों की शादी में सिर पर साफा बांधकर, माथे पर तिलक लगाकर पूरे गांव में घोड़ियों पर बैठाकर जुलूस निकाला तो ऐसा लग रहा था जैसे झांसी की रानी लक्ष्मीबाई आई हो जिसे देखने गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया, पिछली बार भी जिले के बखेड़ गांव के पटेल परिवार की लड़कियों का जुलूस इसी प्रकार घोड़ी पर बैठाकर निकाला गया था, जो चर्चा का विषय बना हुआ था।