वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान की पहल ठंडे पेय पदार्थ वितरण की जमकर हो रही तारीफ

कोरबा। वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान की पहल से इस गर्मी के सीजन में ठंडे पेय पदार्थों का वितरण लोगों किया जा रहा है,, तपती धूप में मजदूर, यात्री व राहगीरों को कुछ राहत मिल सके इस बात को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 23 के ही बस स्टैंड के समीप ठंडे पेय पदार्थों का स्टॉल लगाया गया है । यहां पर लोगों को निशुल्क शरबत, नींबू पानी और रसना दिया जा रहा है। जिससे कि इस तपती गर्मी में लोग कुछ राहत महसूस कर सके।

कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की जाती है । ऐसे में आम लोगों के लिए ठंडे पदार्थों का निशुल्क वितरण करवाने से निश्चित तौर पर उन लोगों को लाभ होगा जो पैसे देकर ठंडे पेय पदार्थ नहीं खरीद सकते एवं भरी प्यास में ठंडी शर्बत मिलने से गर्मी से भी राहत मिलती है । एक बार फिर वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान की उदारता से वार्ड के लोग काफी खुश हैं। और उन्होंने अपने पार्षद की जमकर तारीफ की है।