हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को किया सम्मानित

इटियाथोक,गोंडा। क्षेत्र के सदाशिव इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सदाशिव इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र इंद्रेश धर द्विवेदी ने सर्वाधिक 88.83 प्रतिशत अंक हासिल किया।वहीं लक्ष्मी गौतम,गायत्री देवी, शौर्य सिंह,मोहित वर्मा,मीनाक्षी देवी,राजकुमार,नीलू देवी,राहुल वर्मा व धनंजय ने भी 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया।जबकि इंटर में अमन शुक्ल,आफरीन शेख,अंजली सिंह,अभिषेक मिश्र,मोहम्मद नसीम,अंकिता त्रिपाठी,उत्कर्ष तिवारी, शिवम शुक्ल,विवेक शुक्ल,सचिन मिश्र ने सर्वाधिक अंक हासिल किए।विद्यालय प्रबंधन की ओर से इन मेधावी छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और शिक्षकों ने उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर अपराध निरीक्षक रामप्रकाश यादव, विद्यालय के प्रबंधक शत्रुघ्न द्विवेदी,प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश सिंह, विनोद कुमार मिश्र, लल्लन तिवारी, शिवराम पांडे,रविंद्र नाथ सिंह,लालबाबू शुक्ल,अरुण कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।