गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार

गोंडा। ज़िले के थाना खरगूपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया, कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। जानकारी मिलने पर उप निरीक्षक चंद्र भूषण पांडे ने हरवाहन पुरवा निवासी मोहम्मद वारिस पुत्र वली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।