चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, किसी ने रैली निकालकर कराया ताकत का एहसास ,तो किसी ने घर-घर जाकर मांगे वोट।

सीतापुर /नगर निकाय चुनाव प्रचार के आज अंतिम दिन मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की महिला उम्मीदवारों व उनके समर्थकों और परिवारी जनों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है रसूखदार प्रत्याशियों द्वारा जहां मार्गों पर रैलियां निकालकर जनता को अपनी ताकत का एहसास कराया जा रहा है वही मैदान में भाग्य आजमा रही कमजोर तबके की प्रत्याशी घर-घर और दुकान दुकान जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए क्षेत्र का भरपूर विकास कराने का वादा कर रही है। ज्ञातव्य हो कि खामोशी धारण किये मतदाता रसूखदार प्रत्याशियों से गरीब प्रत्याशी की स्थिति का आकलन करके आगामी चार मई को मतदान कर अपना निर्णय सुनाने की प्रतीक्षा कर रहा है। बताते चलें कि इस धार्मिक क्षेत्र मिश्रित और नैमिषारण्य में मचे निकाय चुनाव के चुनावी घमासान में सत्ता पक्षीय भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को जिताने के लिए क्षेत्रीय विधायक अपने परिवार और समर्थकों के साथ निरंतर यहां डेरा जमाए हुए हैं क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत के साथ ही सत्ता पक्षीय जिला कमेटी के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा पड़ोसी जनपद हरदोई के निवासी और प्रदेश में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और इसी जनपद के निवासी राजीव रंजन मिश्रा जो इस क्षेत्र से भाजपा के मिश्रित पालिका चुनाव प्रभारी भी हैं ने इस पालिका सीट को पार्टी के खाते में दर्ज कराने के लिए लगभग अपनी प्रतिष्ठा लगा दी है ।इसके अलावा सूबे के मुखिया भी यहां एक विशालकाय सभा को संबोधित कर चुके हैं इसी क्रम में मिश्रित विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों और उनके समर्थकों ने मिश्रित की सड़कों पर नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर अपनी ताकत का लोगों को अहसास कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है दूसरी तरफ प्रदेश में विरोधी दल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनीता राजवंशी के पक्ष में क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री रहे रामपाल राजवंशी भी मोर्चा खोल कर यहां रोड शो कर चुके हैं साथ ही इसके उनके द्वारा पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जनसंपर्क अभियान को भी सक्रियता से चलाया जा रहा है बावजूद इसके प्रत्याशी स्वयं उनका परिवार भी अपने प्रचार अभियान को सक्रियता से संचालित कर रहा है। इसी तरह अध्यक्ष पद की बहुजन समाज पार्टी की दावेदार कुंती देवी और उनके परिवार जन मतदाताओं को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए प्रचार और जनसंपर्क में जी जान से लगे हुए हैं यद्यपि उनके पक्ष में पार्टी के किसी बड़े नेता ने कोई जनसभा आदि का आयोजन नहीं किया है ।इसी तरह मैदान में मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी जिन्होंने पिछले पालिका चुनाव के दौरान मात्र लगभग साढ़े छः सौ मतों से ही शिकस्त पाकर दूसरे नंबर पर रही थी और अबकी बार भी मैदान में डट कर अपनी कुछ महिला समर्थकों के साथ घर घर और दुकान दुकान जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का निवेदन करते हुए मिश्रित और नैमिषारण्य का भरपूर विकास कराने का वादा करके लोगों का दिलो-दिमाग अपनी तरफ मोड़ रही हैं, इतना ही नहीं गरीब वर्ग की इस मजबूत प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे श्याम पाल सिंह उर्फ बबलू सिंह पूर्व सभासद प्रदीप सिंह और सशक्त ग्राम प्रधान अवधेश सिंह के साथ ही क्षेत्र के कई प्रबुद्ध समाजसेवी अध्यक्ष पद प्रत्याशी मुन्नी देवी के पक्ष में लोगों से संपर्क करके मतदान करने की अपील कर रहे हैं इस तरह से अध्यक्ष पद के लिए चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश कर रही सभी महिला प्रत्याशियों का प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है अब देखना यह है कि यहां का जागरूक मतदाता किसके सर ताजपोशी करके मिश्रित नैमिषारण्य क्षेत्र में प्रथम नागरिक होने का सेहरा बांधेगा फिलवक्त सभी प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।