कटीले तार में फंसकर हिरन घायल

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के करुवा पारा गांव के पास खेत में लगे कंटीले व ब्लेड वाले तारों में फंसकर एक हिरन घायल हो गया।ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा सुभाष यादव व वनरक्षक स्वामीनाथ ने चिकित्सक को बुलाकर हिरन का इलाज कराया।बताया कि स्वस्थ होने पर हिरन को जंगल में छोड़ा गया।