नवविवाहिता नेअज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।परना बगुलहा गांव निवासी संजीत मौर्य की पत्नी 22 वर्षीय रीता ने शनिवार दोपहर को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।दोनों की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। खबर है, घटना के समय परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे। लौट कर आने पर देखा कि रीता ने कमरे फांसी लगा ली है।यह दृश्य देख कर परिवार में कोहराम मच गया। हल्ला गुल्ला सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया,कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके वालों की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।