जनसम्पर्क करके अपनी प्रतिद्वंद्वियों को जोरदार टक्कर का एहसास करा रही है निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी।

सीतापुर/ निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान की तिथि चार मई ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है त्यों त्यों जनपद की मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में डटकर किस्मत आजमा रही महिला प्रत्याशियों में से निर्दलीय मुन्नी देवी और उनके समर्थकों का जनसंपर्क अभियान निरंतर तेजी पकड़ता जा रहा है इसी क्रम में अपने समर्थकों के साथ चेयरमैन पद की प्रत्याशी मुन्नी देवी ने आज मिश्रित नगर के मोहल्ला खाकी सराय में घर-घर जाकर जनसंपर्क ही नहीं किया वल्कि जीतने के बाद कोई एक मोहल्ला ही नहीं पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों और मोहल्लों का समुचित रूप से विकास कराने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव जीतने के बाद सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था ही शुद्रण नहीं होगी वल्कि नगर के बाहर विभिन्न स्थानों को जाने वाली सड़कों पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण प्राथमिकता के साथ कराया जाएगा ताकि अपने गंतव्यों को जाने वाले यात्रियों को वाहन के इंतजार में इधर-उधर न भटक कर वहां एक सुरक्षित स्थान बैठने के लिए मिल सके नगर के विभिन्न मार्गों की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ही सुदृढ़ नहीं होगी वल्कि सभी वार्डों की गलियों तक में रात्रि के समय प्रकाश व्यवस्था का इंतजाम प्रमुखता के साथ कराया जाएगा जिससे रात के समय आने जाने वाले लोगों को अपने घरों को सकुशल पहुंचने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होने से सक्रिय चोर उचक्के भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे वादों का पिटारा खोलते हुए उन्होंने कहा नागरिकों की हर मूलभूत समस्या का समाधान कराया जाएगा पात्रों को आवास शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था प्रमुखता के साथ कराई जाएगी। इस तरह वादो का पिटारा खोल कर प्रत्याशी मुन्नी आम मतदाताओं को जहां अपने पक्ष में लाने की कवायद करने में लगी हुई हैं वहीं अपनी प्रतिद्वंदियों को जोर दार टक्कर होने का भी एहसास करा रही हैं परिणाम क्या होगा जो आगामी चार मई को मत पेटियों में बंद होकर मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिल वक्त चैयरमेन पद की सभी महिला प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में अपना अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई है।