भगिनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल कंडेल  वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित वर्ष 2022 23* 

*भगिनी निवेदिता विद्या भारती हरामा /भगिनी निवेदिता विद्या भारती हायर सेकेंडरी स्कूल कंडेल का हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम प्राचार्य श्रीमती अंजू द्विवेदी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालकों की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे घोषित किया गया स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा हिंदी माध्यम में कक्षा ग्यारहवीं में प्रथम स्थान पर कुमारी देविका यादव द्वितीय स्थान कुमारी नैना सोनकर तृतीय स्थान कुमारी हरीशा सोनकर ।कक्षा नवमी में प्रथम स्थान कुमारी तनीषा नेताम द्वितीय स्थान चंदन कुमार धनकर तृतीय नीलेश्वर कोसरिया । कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान कुमारी कल्याणी कोसरिया द्वितीय प्रियांशु दास तृतीय पवन सोनकर ।कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान कालेश्वर कोसरिया एवं कविंद्र देता द्वितीय स्थान इंद्रजीत तृतीय स्थान कुमारी वर्षा कुरेटी एवं कुमारी लीना ठाकुर। कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान हर्ष कुमार साहू द्वितीय स्थान वैभव साहू एवं हर्षिखा सोनवंशी तृतीय स्थान कुमारी दामिनी धीवर। कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान मुकेश कुमार सेवता द्वितीय स्थान लक्ष्य सिन्हा तृतीय स्थान दीपांशु यदू ।कक्षा चौथी में प्रथम स्थान भूमिका यदू द्वितीय गोपी सेन तीसरा स्थान मयंक यादव ।कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान मुक्ता यदू द्वितीय कुमारी दामिनी साहू तृतीय कुमारी दिया सोनकर ।कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान कुमारी तेजस्वी । कक्षा पहली में प्रथम स्थान दुष्यंत कुमार द्वितीय स्थान कुमारी भाव्या सेवता।।

इसी प्रकार अंग्रेजी माध्यम कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान राघव सिंह ध्रुव द्वितीय स्थान लव कुमार देवांगन। कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान पंकज नेताम एवं गरिमा साहू द्वितीय स्थान भावेंद्र कुमार तृतीय स्थान दिव्यानी देवांगन। कक्षा चौथी में प्रथम स्थान कुमारी याना ध्रुव द्वितीय स्थान राजीव कुमार एवं मुकुंद कुमार तीसरे स्थान लीशा नेताम । कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान चिन्मय कांगे द्वितीय स्थान कुमारी कामिनी सिंहा तृतीय स्थान कुमारी फाहिमा नूरानी । कक्षा दूसरी मैं प्रथम स्थान पूर्वी नेताम द्वितीय स्थान कुणाल एवं कुमारी भूमिका तीसरा स्थान दिव्यांश मंडावी एवं समर सिंह । कक्षा पहली में प्रथम स्थान माइकल द्वितीय स्थान रूपेंद्र एवं काव्यांजलि तीसरे स्थान सौरभ गोटी के .जी.2 में प्रथम स्थान रिया कोसरिया द्वितीय स्थान निखिल सॉरी तृतीय स्थान वैभवी सिन्हा के .जी. 1 में प्रथम स्थान ईशा साहू द्वितीय स्थान साहिल भेड़िया तृतीय स्थान गौरी निवेदित्य एवं ऐश्वर्य नर्सरी में प्रथम स्थान भूमिका यदु एवं आलिया द्वितीय स्थान वैशाली तृतीय स्थान भौमिक सिन्हा रहा विद्यालय के प्राचार्य सभी बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रमुख सलाहकार डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव ने समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके कठिन परिश्रम के प्रति आभार व्यक्त किया