कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के गांव बकठोरवा के पास गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव धनोहरी निवासी मुस्ताक (25) पुत्र कुद्दन गुरुवार की देर शाम गोंडा शहर से वापस अपने घर आ रहा था।खबर है,बाइक जब इटियाथोक थाना क्षेत्र के बकठोरवा गांव के पास पहुंची तभी बलरामपुर की तरफ से आ रही रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मुश्ताक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि वाहन को कब्जे में लिया गया है।शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।