सीएमओ अवनींद्र कुमार ने 4 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर जड़े ताले

अमृतपुर / फर्रुखाबाद

आज दिन बृहस्पतिवार को अमृतपुर तहसील क्षेत्र के 4 झोलाछाप क्लीनिक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने मौके पर जाकर छापेमारी की इस दौरान 4 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक ऊपर जड़े ताले । राजेपुर कस्बे में कृष्णा क्लीनिक व साक्षी आई वाला क्लीनिक उसके बाद सलेमपुर में रितिक क्लीनिक खुशी क्लीनिक पर मौके पर जाकर देखा तो वहां पर झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से मरीजों के बोतले लगा रहे थे । जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने चारों झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक ऊपर तारे जड़ दिए और जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए । वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि यहां अभियान लगातार जारी रहेगा साथ ही साथ उन्होंने गांव जिटौली में जाकर झोलाछाप डॉक्टरों के स्थानों का निरीक्षण किया और उन पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी । उसके बाद उन्होंने पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र सराहा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां पर गंदगी मिली और एक डॉक्टर अनुपस्थित मिले जिनका नाम डॉ सिद्धार्थ श्रीवास्तव उन्होंने बताया इन पर स्पष्टीकरण मांग कर कार्यवाही की जाएगी । वही झोलाछाप डॉक्टरों पर हो रही कार्रवाई से अन्य डाक्टरों में मचा हड़कंप कई डॉक्टरों ने अपने क्लीनिक ऊपर जड़े ताले मौके से हुए फरार ।