एकता के मुद्दे को लेकर सपा सबको धड़ाम करने में लगीं नगर निकाय चुनाव

ऊंचाहार,रायबरेली।जिस तरह से समाजवादी समर्थित प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के चेहरे की चमक है,वही साफ साफ बयां कर रही की जीत के बहुत करीब है।प्रचार के दरम्यान एक ही बात पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।वह है एकता का,एकता का राज चलेगा-हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा. नगर पंचायत ऊंचाहार में चेयरमैन पद की प्रत्याशी शाहीन सुल्तान के पक्ष में सर्वसमाज के लोगों ने डोर टू डोर जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा।इस अवसर पर नगर पंचायत नि.अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने कहा जिस प्रकार से मुझे सर्वसमाज का समर्थन मिल रहा है।मैं वादा करती हूँ की सदा ऊंचाहार में भाईचारा और सौहार्द कायम रखूंगी।इस मौके पर श्री ज्वाला देवी मंदिर के पुजारी ठाकुर वैभव सिंह,राहुल तिवारी , सुनील त्रिपाठी,राकेश पासी जी, आदि लोग मौजूद रहे।