एचटी लाइन की चपेट में आने से बच्ची की जलकर मौत

ऊंचाहार,रायबरेली।एचटी लाइन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के सराय सहिजन निवासी अंशिका 10 वर्षीय पुत्री बाबूलाल अपनी दो बहनों के साथ सुबह सुबह सोच के लिए गई थी।वही बीती शाम को तेज आंधी तूफान में एचटी लाइन का तार टूट कर जमीन पर पड़ा था।सुबह-सुबह शौच के लिए जा रही नाबालिग बच्चियां जिसमे एक बच्ची की एचटी लाइन की चपेट में आ गई।एचटी लाइन में विद्युत प्रवाह चल रहा था।विद्युत तार की चपेट में आ जाने से बच्ची का शरीर लगभग लगभग जल चुका था।वही दोनों बहनों ने घटना की सूचना परिजनों को दी।जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना ऊंचाहार विद्युत विभाग जेई और ऊंचाहार पुलिस प्रशासन को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि एचटी लाइन का विद्युत तार वर्ष भर में दासियों बार टूटता है और तार के आस पास की फसलें जलकर राख हो जाती है।एचटी लाइन का तार काफी पुराना है।जिससे ऐसी दुर्घटनाएं बार बार होती रहती है।घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान शिवकुमार,पूर्व प्रधान इंद्रसेन सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।ग्रामीणों ने बताया की घटना की सूचना पर विद्युत विभाग को कोई अधिकारी मौके की जांच करने नही आया,आकार एचटी लाइन के मरम्मती करण कराने का कम से कम आदेश देता,जिससे जर्जर तारों द्वारा होने वाली दुर्घटनाएं कम हो।