विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर’ का आयोजन

इटियाथोक,गोंडा।विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत संझवल में ?सेल्फी विद अमृत सरोवर? कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि ने अमर शहीद विश्वनाथ तिवारी की पुत्री रेखा को शाल ओढा व पुष्प देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।सीडीओ ने बताया, कि विश्व पृथ्वी दिवस पर अमृत सरोवरों पर कम से कम 50 संबंधित ग्रामवासियों द्वारा अमृत सरोवर के साथ ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए सोशल मिडिया ?सेल्फी विद अमृत सरोवर? हैशटैग के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैंडल को टैग करते हुए, सभी अमृत सरोवरों पर बैनर लगाए जाने, लघु गोष्ठी आयोजित कर जलवायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचय आदि पर परिचर्चा की जाएगी। ग्रामवासियों द्वारा उनके परिवार के स्तर से कम से कम एक पौधा लगाए जाने एवं उसकी देखभाल व रख-रखाव किये जाने आदि के संबंध में संकल्प लिए जाने की बात कही। इस अवसर पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी रवि गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन, पंचायत सचिव संतोष कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राम जन्म वर्मा, तकनीकी सहायक जय गोविंद पांडे, एपीओ अमित राव, सहायक विकास अधिकारी कृषि जगदीश प्रसाद, ग्राम प्रधान दीप नारायण तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, नंद कुमार ओझा आदि मौजूद रहे।