प्रभारी निरीक्षक थाना भदोखर द्वारा स्वयं छलांग लगाकर,नदी मे डूबी मां-बेटी की तलाश करने का अथक प्रयास किया 

रायबरेली।बीते मंगलवार दोपहर 18 अप्रैल को सरिता उर्फ रिंकी उम्र लगभग 27 वर्ष पत्नी महेश कुमार निवासी ग्राम खैरी मजरे झकरासी थाना भदोखर अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ शारदा नहर में कूद गई थी।सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक भदोखर द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही स्वयं प्रभारी निरीक्षक भदोखर ने शारदा नहर मे छलांग लगाकर मां बेटी की तलाश करनी शुरु कर दी।एसडीआरएफ तथा पुलिस टीम द्वारा बुधवार19 अप्रैल को थाना ऊंचाहार क्षेत्र अंतर्गत बच्ची डिंपल उम्र डेढ़ वर्ष पुत्री महेश कुमार का शव थाना ऊंचाहार क्षेत्र अंतर्गत मनीरामपुर पुल शारदा नहर में मिला।थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा बालिका के शव को पंचायत नामा की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।बुधवार की रात्रि समय करीब1.30 बजे महिला सरिता उपरोक्त का शव बरामद कर लिया गया है तथा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक भदोखर द्वारा जिस तत्परता से डूबने वाली महिला व बच्ची की तलाश हेतु नदी मे स्वयं छलांग लगाकर अथक प्रयास किया गया,उनके इस कार्य की आम-जनमानस मे भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।


वही थाना प्रभारी राजेश सिंह वर्ष 2010 में जनपद अयोध्या में चौकी प्रभारी चौक रहते हुए एक मकान में आग लग जाने पर इनके द्वारा घर में मौजूद 05 लोगों को बचाकर सुरक्षित निकाल लिया गया था,तथा स्वंय 70 फीसदी झुलस गये थे।जिनका इलाज लगभग 08 माह तक लखनऊ ट्रामा सेन्टर से चला था,एवं थानाध्यक्ष कोतवाली अयोध्या में ही रहते हुए इनके द्वारा सरयू नदी में डूबते हुए कई लोगों की जान बचायी गयी है।इसी सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा इन्हें गोल्ड कमंडेशन डिस्क, सिल्वर कमंडेशन डिस्क प्रदान की गयी है।इसके अतिरिक्त आगजनी व पानी में डूबने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को बचाने का अथक प्रयास किया जाता है।इनके द्वारा पूर्व में इस प्रकार के अनेक सराहनीय कार्य किये गये हैं।