बरेली से संजीव सक्सेना को मिला टिकट सपा ने छह जिलों के महापौर प्रत्याशियों के नाम किए घोषित

बरेली निकाय चुनाव करीब आते ही महापौर के दावेदारों को लेकर सपा ने अपने छह जिलों के पत्ते खोल दिए हैं बरेली में सपा ने करीब एक दर्जन आवेदकों में से संजीव सक्सेना को पार्षद उम्मीदवार के दौर पर मैदान में उतारा है सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में पांच जिलों के नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है।जिसमें बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से पंडित तुलसी राम शर्मा, वाराणसी से ओपी सिंह, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां पूर्व विधायक और गाजियाबाद से नीलम गर्ग के नाम शामिल हैं बरेली में महापौर पद को लेकर सपा की घोषणा के बाद अब संजीव सक्सेना भाजपा के सामने चुनौती बनेगें हांलाकि संजीव सक्सेना लंबे समय से सपा से जुड़े रहे हैं लगातार सपा में सक्रिय रहने के कारण उन्हें प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया है कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी ने अपने महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है भाजपा खेमे में अपनी जीत बरकरार रखने के लिए किस पर दाव लगाना है इस पर मंथन चल रहा है 17अप्रैल से नामांकन प्रकिया शुरू हो जाएगी।