निकाय चुनाव से पहले जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी,एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का जखीरा किया बरामद।

निकाय चुनाव से पहले जहानाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी,एक आरोपी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्रों का जखीरा किया बरामद।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी के जनपद पीलीभीत कोतवाली जहानाबाद पुलिस को आज निकाय चुनाव से पहले बड़ी कामयाबी मिली है,आपको बता दें जहानाबाद पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रॉसिंग के पास सिया वाड़ीपट्टी के समीप जंगल में निर्मित एवं अर्ध निर्मित अवैध शस्त्र के जखीरा के साथ में कामिल पुत्र समीर उर्फ मूल्य ठेकेदार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव के दिशा निर्देशन में अपराध रोकने एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज मुखबिर खास की सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा कोतवाली क्षेत्र की रेलवे क्रॉसिंग से करीब 500 मीटर दूर गांव सिया वाड़ी पट्टी स्थित जंगल से भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्ध निर्मित अवैध शस्त्रों सहित शस्त्र बनाने के उपकरण समेत कामिल पुत्र सगीर उर्फ एममुन्ने ठेकेदार निवासी ग्राम खमरिया दलेलगंज थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत स्थाई पता गोटिया ग्राम परेवा वैश्य थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को मौके से गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में पुलिस के द्वारा मु0अ0सं0 132/2023 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक की गई है।अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर प्रतीक दहिया ने बताया है 08 अदद तमन्चा निर्मित तमन्चा 12 बोर,02 अदद निर्मित तमन्चा 315 बोर,भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमन्चे,आरी(लोहे की),लोहे की नाल,06 अदद रेती, 03 अदद संडासी,05 अदद छैनी, कैची,प्लास,ड्रिल मशीन लोहा , लोहे का स्प्रिंग व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं तथा गिरफ्तार आरोपित का अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ 143/2019 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद पीलीभीत,09/2020 धारा 3/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद पीलीभीत,226/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जहानाबाद पीलीभीत,304/ 2018 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना जहानाबाद पीलीभीत,566/ 2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानाबाद पीलीभीत, 1148/2016 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना जहानाबाद पीलीभीत दर्ज रहा है।अवैध शास्त्रों का जखीरा एवं आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 सुशील कुमार, उ0नि0 मो0 आरिफ,का अनुज कुमार, का0 पवन कुमार,का0 हरिओम शामिल रहे हैं।