सरदार बल्लभ भाई पटेल खेल मैदान में क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, फाइनल में शामिल होंगे विधायक

नबीनगर। नवीनगर प्रखंड के महुआव पंचायत अंतर्गत मझिआंव के सरदार बल्लभ भाई पटेल खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के 10 गांव शामिल हुए। जिसमें रघुनाथपुर बनाम शिवनपुर , ससना बनाम माधे, मझिआंव बनाम महुआव, तेतरहड बनाम तिवारीडी और रहरा बनाम रामपुर के बीच में खेला गया। जिसमें शिवनपुर, माधे,�तेतरहड सेमी फाइनल में जगह बना लिया है। वही रन रेट के आधार पर मझिआंव बनाम रहरा का मैच कल 7 बजे सुबह खेला जायेगा। 9 बजे सुबह माधे बनाम�तेतरहड सेमी फाइनल और लीग मैच में जीता हुआ शिवानपुर से। मैच का उद्घाटन महुआव पंचायत मुखिया बृजमोहन सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान पंचायत के प्रतिनिधिगन सहित मझिआंव गांव के व्यवस्थापक युवा सामिल रहे।�

फाइनल मैच 4 बजे शाम से खेला जायेगा जिसमें नबीनगर विधानसभा विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह , आर एंड आर के एजीएम ऐ. के पासवान और कई पंचायत के मुखिया सामिल रहेंगे।