ग्राम पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने की अलख जगा रहे प्रधान

इटियाथोक,गोंडा।ग्राम प्रधान ने पूरे गांव में शौचालयों का निर्माण कराकर गांव को न सिर्फ ओडीएफ घोषित कराया बल्कि गांव को हर क्षेत्र में स्वच्छ बनाने की मुहिम छेड़ी है।गांव में स्वच्छता की अलख जगाने पर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

कचरा प्रबंधन की बेहतरीन व्यवस्था

दरअसल, ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत इटियाथोक कस्बा और गांव में पहले कचरा प्रबंधन का कोई उपाय नहीं था।जगह-जगह कचरे का ढेर था।वहीं सड़क के बराबर में ही कचरे का ढेर लगा रहता था।जिससे बदबू आदि की समस्या बनी रहती थी।देखने में यह काफी खराब लगता था।प्रधान प्रतिनिधि राजेश दूबे ने बताया,कि कचरा प्रबंधन को लेकर सचिव महेश सैनी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन के साथ मीटिंग की।जिसमें यह तय किया गया कि ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाकर बाहर कचरे का निस्तारण किया जाएगा।गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग तरीके से निस्तारित किया जाएगा, प्रधान प्रतिनिधि ने कचरा प्रबंधन के बेहतर उपाय निकाले और जहां कचरे का ढेर लगा रहता था वहां सफाई करा कर ग्राम पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने में जुटे हैं।