साइकिल मिस्त्री की रास्ते में मौत, कराया गया पीएम

मेरापुर। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव चुन्नूपुर गढ़िया निवासी साइकिल मिस्त्री रामसेवक शाक्य 50 वर्षिय पुत्र श्री कृष्ण की रास्ते में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु के लिए भेज दिया।
गुरुवार को साइकिल मिस्त्री रामसेवक शाक्य साइकिल व्दारा मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव उनासी के नगला शाक्य निवासी राजाराम शाक्य के घर अपनी जा रहे थे।

रामसेवक ने गांव रसीदपुर में निर्माणाधीन मार्ग के किनारे रुक कर एक नल से पानी पिया पानी पीने के बाद रामसेवक वहां से उनासी के लिए चल दिए रसीदपुर गांव से लगभग 100 मीटर दूर उनासी जाने वाले मार्ग से पहले ही रामसेवक किसी तरह साइकिल सहित निर्माणाधीन मार्ग पर गिर गये और उनकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई।साइकिल सवार को मार्ग पर पड़ा देख कर रहागीरों व ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत नगला केल के ग्राम प्रधान घनश्याम को दी घनश्याम ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड आदि से पहचान हुई।

पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दी।
इस सूचना पर रामसेवक के बडे भाई प्रभात आदि स्वजन मौके पर आ गए।
शव को देख कर स्वजन रोने बिलखने लगे।
स्वजनों के अनुसार रामसेवक बीते दिन बुधवार सुबह सात बजे घर से निकले थे।
प्रभात की फौती सूचना पर संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के बाद से पत्नी गीता,पुत्री प्रिया, रिया,पुत्र देव का रो रो कर बुराहाल हो गया।
संकिसा चौकी प्रभारी अच्छे लाल पाल ने बताया कि रामसेवक की मौत हृदय गति रुक जाने से होना प्रतीत हो रहा है।