समाजवादी पार्टी बरेली नगर निगम का टिकट किसी मुस्लिम अंसारी ब्रादरी से संबंधित व्यक्ति को दे.......मौलाना

नगर निगम बरेली से किसी भी सियासी दल ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।लेकिन बरेली के मुस्लिम मज़हबी रहनुमा मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने सपा से मुसलमान प्रत्याशी उतारने की मांग कर दी है।उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर बरेली नगर निगम से अंसारी जाति के मुसलमान को टिकट देने की मांग की है।सपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि बरेली से कभी भी कोई मुसलमान मेयर नहीं बना है और आजकल के हालात के पेशे नज़र उचित माहौल भी है।उन्होंने पत्र मे बरेली नगर निगम की कुल वोटर संख्या मे 3 लाख से अधिक मुस्लिम वोटों का हवाला देते हुए मुसलमान प्रत्याशी उतारने पर कई गैर मुस्लिम ब्रादरिया का वोट मिलने की बात कही है।पत्र मे उन्होंने लिखा है कि विधानसभा चुनाव मे मुसलमानों ने सपा को मजबूती के साथ वोट दिया था।इसलिये अब मुसलमानों का भी हक बनता है कि आप उनका हक चुकाऐं।कहा कि बरेली नगर निगम मे मुसलमान वोटों मे अंसारी बिरादरी बहुतायात मे हैं।इसलिये सपा किसी अंसारी चेहरे को प्रत्याशी बनाये।मौलाना ने पत्र मे आगे लिखा है कि उन्हें गोपनीय सूत्रों से पता चला है कि सपा अपने उन्हीं पुराने व घिसे-पिटे चेहरे पर नगर निगम मे दांव लगा रही है,जो पांच सालों तक अपने बिजनेस और पर्सलन कामों मे लगे रहे,जिन्हे जनता के सरोकारों से कोई मतलब नहीं,मुसलमानों के मुश्किल दौर मे भी जो एसी और ठंडे कमरों मे पढ़े रहे और अगर किसी मुस्लिम नुमाइंदे ने उनसे मिलने के लिए टाइम मांगा तो उन्होंने मुलाकात तक नहीं की,इज्जतनगर मज़ार प्रकरण हो या बिचपुरी मे मुसलमानों की बस्तियां उजाड़ने की कार्रवाई, ये नेता कभी चेहरा दिखाने तक नहीं पहुंचे।पत्र मे उन्होंने सपा अध्यक्ष से बरेली नगर निगम महापौर के लिए अंसारी ब्रादरी के किसी मजबूत व्यक्ति को टिकट देने की मांग की है।