बरेली के बाकरगंज में जमात रजा ए मुस्तफा के सदस्य से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट

बरेली के मोहल्ला बाकरगंज में रात लगभग 11 से 12 के बीच बाकरगंज पुलिस चौकी के पास जमात रज़ा ए मुस्तफा के सदस्य आमिर रज़ा निवासी बाकरगंज पर देर रात तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके घर के नजदीक प्याले शाह के मजार शरीफ के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला हुआ घटना के बाद आमिर ने पूरी जानकारी जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोइन खान को दी मोइन खान ने तत्काल पुलिस से बात की और शरारती तत्वों को पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की पुलिस को दी गई तहरीर में आमिर के द्वारा कहा गया है कि वह रात में अपने घर की ओर जा रहे थे तभी दो से तीन अज्ञात लोगों के द्वारा उनके सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया गया आमिर ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है घटना के बाद आज सुबह मोइन खान अपने पदाधिकारियो के साथ बाकर गंज चोकी पहुंचे और चोकी इंचार्ज से बात की उसके बाद आमिर रज़ा के घर जाकर उनका हाल जाना और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं पूरा संगठन उनके साथ है उनके साथ जावेद अली रज़ा कासिम रज़ा मंजूर अब्दुल समद सदस्य जमात रज़ा ए मुस्तफा आदि लोग मौजूद रहे