शमा एजुकेशन वेलफेयर की जानिब से सामूहिक रोजा इफ्तार कराया 

बरेली शमा एजुकेशन वेलफेयर की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन स्थिति सिविल लाइंस शमा होटल पर कराया गया । बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए शमा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद शादाब रजवी ने बताया कि सामूहिक रोजा इफ्तार हिंदू मुस्लिम भाईचारा व देश में अमन चैन का पैगाम देता हैं मोहम्मद कासिम ने बताया कि सभी लोगो को गरीब बेसहारों की मदद करनी चाहिए ।मोहम्मद फैजी ने बताया कि सामूहिक रोजा इफ्तार में आए हुए सभी लोगों का हम तहे दिल से इस्तकबाल करते हैं इस मौके पर पाशा मिया नियाजी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर अनीस बेग इंजीनियर हाजी अनीस अहमद, अब्दुल वाजिद खा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी समाजसेवी मोहम्मद कासिम मोहम्मद अब्बास मोहम्मद यूसुफ मोहमद सानू सय्यद नाजिर अली (चांद) इम्तियाज कुरेशी अकरम नियाजी मोहम्मद कासिम मोहम्मद फैजी मंजीत सिंह बिट्टू डब्बू भाई तारीक सहीद, शाहिद खान एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।