चंदौली- एसपी अंकुर अग्रवाल ने 3 प्रभारी निरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में किया बदलाव, किए गए इधर से उधर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव को देखते हुए लगातार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की कवायद तेज कर दी गई है। ऐसे में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। और उनके कार्य क्षेत्रों में भी बदलाव किया जा रहा है। वहीं लापरवाही करने वालों के खिलाफ कप्तान द्वारा सख्त कदम उठाया जा रहा है।

उसी क्रम में एसपी अंकुर अग्रवाल ने सोमवार की सुबह कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव कर दिया। जिसमें चर्चा थी कि चंदौली जनपद के अली नगर थाने में रविवार को बिना किसी को सूचना दिए ही गुप्त रूप से वाहनों की नीलामी की जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलते ही एसपी अंकुर अग्रवाल ने पहले दिन थाना प्रभारी को फटकार लगाए जाने के साथ ही उन्हें अलीनगर से हटाकर अगले दिन सैयद राजा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बना दिया। इसके साथ ही सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय को अलीनगर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल केपीआरओ का काम देख रहे इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा को कंदवा थाना प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा कंदवा थाना प्रभारी रहे शैलेंद्र सिंह को एसओजी प्रभारी नियुक्त किया गया। जहां एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि आगामी नगर निकाय चुनावों को देखते हुए कानून व्यवस्था को बेहतर करने की कवायद तेज कर दी गई है। जिसके तहत लापरवाही बदलने वालों का इधर से उधर फेरबदल किया जा रहा है।