गोंडा मांगे विश्वविद्यालय मुहिम को मिली रफ्तार स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री को भेजा पोस्टकार्ड

गोंडा।जिले में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर गोंडा मांगे विश्वविद्यालय मुहिम को गति प्रदान करने के क्रम में इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह के नेतृत्व में शनिवार को फुलवारी पब्लिक स्कूल गोंडा के छात्रों ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर मंडल मुख्यालय जनपद गोंडा में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की है। अविनाश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना जनपद में ही होनी चाहिए, इसीलिए हम सभी लगातार एक के बाद एक मुहिम चला रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को स्कूल के बच्चों द्वारा पोस्ट कार्ड भेज कर विभिन्न स्कूलों द्वारा इसका समर्थन किया गया है। इसी तरह सोमवार को भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों, समाजसेवियों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों द्वारा पोस्टकार्ड भेजकर मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग की जाएगी। इसी के साथ जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों व अन्य लोगों से मुलाकात करके जनसमर्थन लिया जाएगा।फुलवारी पब्लिक स्कूल की प्रबंधक नीता सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रस्तावित स्थल डोमाकल्पी लखनऊ हाइवे के निकट है जिससे यहां आवागमन की सुचारू रूप से सुविधा है डोमाकल्पी भगवान श्रीराम जन्मभूमि के चौरासी कोसी परिक्रमा की परिधि में है जबकि मंडल के अन्य जिले बाढ़ ग्रस्त इलाके है युवाओं ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना मंडल मुख्यालय पर ही होना चाहिए नही तो युवा सड़क पर उतरेंगे ।