मुख्य सचिव के निरीक्षण में सब कुछ मिला चाक-चौबंद, क्षेत्र में समस्याएं जस की तस, बार-बार बर्मी ग्राम पंचायत का ही क्यों कराया जाता है निरीक्षण, अन्य ग्राम पंचायतों का क्यों नहीं ?

सीतापुर/ बीते शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने जनपद में विकास कार्यों का निरीक्षण और हो चुके तथा हो रहे कार्यों का अनुश्रवण किया। महज औपचारिकता पूर्ण इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव को सब कुछ चाक-चौबंद ही मिला और कोई खामी नजर नहीं आई। वही मुख्य सचिव का यह निरीक्षण क्षेत्र के बुद्धिजीवियों में एक अहम प्रश्न छोड़ गया है कि ब्लॉक की अन्य 70 ग्राम पंचायतों को छोड़कर हर बार बरमी ग्राम पंचायत का ही निरीक्षण क्यों? गौरतलब है कि प्रदेश के जब किसी उच्चाधिकारियों मंत्रियों आदि का दौरा विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने के लिए विकास क्षेत्र मिश्रित में लगता है तो यहां के प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण कर्ता के लिए हर बार बरमी ग्राम पंचायत का ही चयन करके निरीक्षण करा देते हैं ब्लॉक की अन्य 70 ग्राम पंचायतों में से किसी दूसरी ग्राम पंचायत का क्यों नहीं? गौरतलब है कि ब्लॉक मिश्रित की कुल 71 ग्राम पंचायतों में से 22 अन्य ग्राम पंचायतों में भी अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है जिनका मंत्रियों उच्चाधिकारियों द्वारा जमीनी हकीकत जानने के लिए आखिरकार क्यों नहीं किया जाता है निरीक्षण। इतना ही नहीं वैसे तो प्रत्येक ग्राम सभा में अस्थाई गौशालाएं कागजों पर संचालित हैं लेकिन हर बार बरमी और ठाकुरनगर की गौशालाओं का ही कराया जाता है निरीक्षण आखिरकार दूसरी ग्राम पंचायतों का क्यों नहीं। ब्लॉक की तमाम ग्राम पंचायतों में पशु सेडों की भी भरमार है फिर भी छुट्टा आवारा गोवंश मार्गों सहित इधर उधर घूम कर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिनकी तरफ प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है मुख्य सचिव के बरमी से नैमिष जाते समय सड़क पर झुंड बनाकर आवागमन बाधित करके मार्ग दुर्घटनाओं का सबब बनने वाले आवारा एवं छुट्टा गोवंश कहीं मुख्य सचिव के सामने न पड़ जाएं इसलिए मिश्रित में ब्लॉक कार्यालय के सामने से नहर चौराहे के आगे तक नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी गायों को रोड के इधर-उधर खदेड़ने में सारा दिन लगे रहे यही हाल नैमिषारण्य कस्बे का भी रहा जहां भी मुख्य सचिव के आने जाने वाले मार्ग से भी गोवंशो को इधर-उधर भगाने का ही कार्य सारा दिन किया गया इसके पहले जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कालेज में पिछड़ा वर्ग के लिए कायाकल्प कराकर दुरुस्त कराए गए छात्रावास का भी निरीक्षण करने के साथ ही अभ्युदय योजना के अंतर्गत बनकर संचालित स्मार्ट क्लास का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया इसके भी पहले सिधौली कमलापुर के मध्य विकास खण्ड कसमंडा की सुरैचा ग्राम पंचायत में जीटी रोड पर ही स्थित विद्या ज्ञान संस्थान द्वारा संचालित शिव नादर फाउंडेशन के विद्यालय का भी निरीक्षण मुख्य सचिव श्री मिश्र ने किया मुख्य सचिव के निरीक्षण के लिए पहले से चयनित स्थलों की सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद करा ली गई थी ताकि किसी भी प्रकार की खामी उनकी नजरों में न आने पाए और सब कुछ सकुशल निपट जाए कहीं अगर पूर्व चयनित स्थलों के बजाय अन्य किसी ग्राम पंचायत संस्थान प्रतिष्ठान आदि का निरीक्षण मुख्य सचिव अवचक रूप से कर लेते तो मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की सारी जमीनी हकीकत खुलकर खुद ब खुद उनके सामने आ जाती साथ ही इसके विकास योजनाओं में लूट खसोट करके पलीता लगाने वाले तमाम भ्रष्टाचारियों के चेहरे भी स्वयं ही बेनकाब हो जाते ।जनता में चर्चा है कि समस्याएं तो जस की तस सुरसा की भांति मुंह फैलाए वैसे ही खड़ी हैं फिर भी मुख्य सचिव के निरीक्षण में साबित हो गया सब कुछ है चाक-चौबंद। इसके अलावा मुख्य सचिव श्री मिश्र रामकोट में स्थित डालमिया ग्रुप के जवाहरपुर चीनी मिल भी गए साथ ही इसके मिश्रित दधीच कुंड तीर्थ पहुंचकर पूजन अर्चन करके तीर्थ पुरोहित राहुल शर्मा को दधीच कुंड तीर्थ का भी समुचित विकास कराने का आश्वासन दिया इसके बाद नैमिषारण्य भ्रमण के दौरान चक्र तीर्थ कुंड पर भी पूजन अर्चन के साथ पर्यटन विभाग द्वारा यहां कराए गए और कराए जा रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करके संचालित योजनाओं का अनुश्रवण किया तत्पश्चात मां ललिता देवी मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए उनके निरीक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशासन सहित तहसील प्रशासन ब्लॉक प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन के लोग भी शामिल रहे।