नोडल अधिकारी ने गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया

इटियाथोक गोंडा। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सुनील कुमार चौधरी ने ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर स्थित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौ-आश्रय स्थल में गोवंश की आवश्यकता अनुरूप जरूरतों को पूरा करने के निर्देश दिए।शुक्रवार को गौ-आश्रय स्थल पहुंचे नोडल अधिकारी ने गौशाला में मौजूद गोवंश की हालत को देखा।गोवंश की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जाली लगाकर मजबूत व सुरक्षित बाउंड्री बनाने पर जोर दिया।इसके साथ ही सौर ऊर्जा संयंत्र, भूसा स्टोर, ट्यूबवेल,पशुओं के चारे तथा पशु संरक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली।उन्होंने पौधारोपण किए जाने पर बल दिया।निरीक्षण के दौरान संयुक्त खंड विकास अधिकारी रवि कुमार गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी इंद्रावती वर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन,एडीओ एसटी विशाल वर्मा,सचिव संतोष कुमार,सज्जाद खान व ग्राम प्रधान रामनरेश मौजूद रहे।