विकास कार्यों को लेकर मुख्य सचिव का भ्रमण और निरीक्षण कार्यक्रम कल, चयनित ग्राम पंचायतों के अलावा मार्ग में पड़ने वाली किसी अन्य ग्राम पंचायत का अगर कर ले निरीक्षण तो खुल जाएगी खुद व खुद कलई।

सीतापुर/ प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र का 7 अप्रैल को जनपद में अनेक कार्यक्रमों का निरीक्षण करने के लिए आगमन हो रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन सहित चयनित स्थलों का प्रशासनिक अमला व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है बताते चलें जब किसी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी या मंत्री का कार्यक्रम विकास कार्यों का निरीक्षण आदि के लिए लगता है तब संबंधित क्षेत्रों का प्रशासन विभिन्न व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुट जाता है अन्यथा तो सब कुछ भगवान भरोसे है ही। कहना गलत न होगा कि शासन स्तर के अधिकारी और मंत्री बिना कार्यक्रम निर्धारण के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करें तो सारी कलाई खुल कर खुद ब खुद सामने आ जाएगी। ज्ञातव्य हो कि मुख्य सचिव के भ्रमण और निरीक्षण के लिए मिनट 2 मिनट कार्यक्रम में वह सुबह 9:00 बजे प्रदेश मुख्यालय से स्टाफ कार द्वारा निकलेंगे और 10:15 बजे विकासखंड कसमंडा सुरैन्चा में शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्यालय का भ्रमण और निरीक्षण करेंगे तदोपरांत 11:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर में पिछड़ा वर्ग विभाग के छात्रावास को कायाकल्प का निरीक्षण करेंगे साथ ही अभ्युदय योजना के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण करेंगे साथ ही 11:30 बजे से 2:30 बजे तक जवाहरपुर मिल में आरक्षित प्रक्रिया के तहत रुकने का कार्यक्रम निर्धारित है इसके बाद 2:30 बजे से 3:30 बजे तक सीतापुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति की प्रगति का प्रस्तुतीकरण तथा सीतापुर में कराए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण तथा नैमिषारण्य में प्रस्तावित एवं कराए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण की समीक्षा करेंगे तदोपरांत ब्लाक मिश्रित की ग्राम पंचायत बर्मी में स्थापित गौशाला अमृत सरोवर समूह द्वारा संचालित नर्सरी तथा मनरेगा पार्क का निरीक्षण करके वह 4:00 बजे नैमिषारण्य के लिए प्रस्थान करेंगे वहां 6:30 बजे तक पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए तथा प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण करते हुए 6:30 बजे पुनः लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे मुख्य सचिव के इस कार्यक्रम को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों का प्रशासन ब्लॉक तहसील के लोग व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में तन मन धन से लगे हुए हैं ताकि प्रमुख सचिव को कोई खामी नजर आने न पाए गौरतलब है कि यही पहले से निर्धारित कार्यक्रम अगर बगैर किसी सूचना के औचक रूप से किया जाता तो स्थिति यहां कुछ और ही नजर आती और संबंधित जिम्मेदारों की विकास कार्यों के प्रति निर्धारित जवाबदेही की पोल पट्टी खुल कर खुद ब खुद सामने आ जाती लोगों का कहना है कि प्रमुख सचिव इन नियत स्थलों के बजाय अगर किसी अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण आवश्यक रूप से कर ले तो कराए गए विकास कार्यों की हकीकत खुलकर खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी।