दहेज हत्या में पति समेत पांच नामजद

इटियाथोक,गोंडा। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में स्थानीय पुलिस ने मायका पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जनपद बलरामपुर के थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव पिपरा याकूब की मैसरजहां पत्नी स्वर्गीय आस मोहम्मद ने थाना इटियाथोक में गुरुवार को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी अदीपा खातून (22) का विवाह इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव पंचायत बेलवा बहुता के मजरे रेेहरा निवासी आशिक अली पुत्र स्वर्गीय गनी से किया था। आरोप है, कि कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। इसको लेकर अदीपा को प्रताड़ित किया जाता था। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने गुरुवार की सुबह अदीपा की हत्या कर दी। मैसरजहां ने पति आशिक अली,सास मैसरी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश यादव का कहना है, कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।