समाज सेवा व मॉडलिंग का शोक निशा मौर्य को बापन से था मॉडलिंग में  रैंप तक पहुँचने के लिए काफी लम्बा सफर तय करना पड़ता है निशा मौर्य   

रिहान अन्सारी (9927141966)

निशा मौर्य मुरादाबाद की रहने वली है यह पाँच बहने है जिनमे सबसे छोटी निशा है इन्होने उच्चस्तरीय शिक्षा प्राप्त कर BBA में विश्वविद्यालय टॉप कर MBA Finance में किया और olevel, Tripplec, AutoCad अन्य कम्पयुटर कोर्स भी किए है साथ ही इन्होने कालिज की रोटरेक्ट क्लब की फाउडर प्रेसीडेंट भी रही अपने स्कूल टाइम में आर्टिस्ट भी है इन्हे नृत्य कला और चित्र कला में भी रूचि रही है चित्र कला में इन्हे पुरुस्कार भी मिले है इसके साथ ही निशा कलासिकल डांसर भी है काफी डांस शो भी किए सामाजिक कार्यकर्ता भी है इन्हे समाज सेवा का शोक बापन से है यूपी की बकी लड़कियो की तहर एक आम लडकी है निशा के दिन की शुरूआत किचन से होती है इन्हे घर के सभी कामों में रुचि है लेकिन बचपन से इनका सपना मॉडल बने का था जब दिखाई दिया तो निशा ने पहला मॉडलिंग अडिशन दिया और इनका सिलेक्शन हो गया इसके बाद निशा ने अपनी पॉकिट मनी में से जो दस-दस रुपया जोड़े थे उनमे से 10,000 की फीस देने के बाद पहला शो किया इस शो में निशा ने बेस्ट हेयर का खिताब जीता निशा मौर्य ने बताया की कहा जाता है की मॉडलिंग अच्छी लाइन नहीं होती है सिर्फ कुछ लोगो की वजह से ऐसा होता है मै भी पहली बार घर से अकेला निकली थी जब दिल्ली गई तो कुछ डर सा भी लगा लेकिन फिर निशा ने एजीएस मॉडलिंग कम्पनी से जुडी और इस कम्पनी के डॉयरेक्टर अमित गर्ग बहुत अच्छे थे उनके पथ प्रदशन से आज निशा कामयाब मॉडल है निशा मौर्य को अब तक सौ से ज्यादा अवॉर्ड देकर व काफी सेलिब्रिटी ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है इसी के साथ ही निशा ने पिछले साल अपने शहर मुरादाबाद में भी एक शो करवाया था एक मॉडल को समाज परिवार व पिता ने बहुत सपोर्ट किया है भारत में भी व भारत के बहार इण्टरनेशनल लेवल पे भी काफी शो में निशा को सम्मानित करने के साथसाथ काफी सम्मान मिला व काफी खिताब भी जीते है काफी उतार चढ़ाव के बाद निशा एक मॉडल बन पाई है इनका मानना है कि without Sacrifice + Struggle, There is not success रैंप तक पहुँचने के लिए भी काफी लम्बा सफर तय करना पड़ता है।