स्ववित्तपोषित शिक्षकों की समस्यायों का हुआ समाधान, समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन

आजमगढ़ : श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ में स्ववित्तपोषित शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों के सन्दर्भ में किये जा धरना प्रदर्शन का आज उपजिलाधिकारी सगड़ी आजमगढ़, पुलिस क्षेत्राधिकारी जीयनपुर, प्रबन्धक दिनेश राय, प्राचार्या प्रो शुचिता श्रीवास्तव, अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ धनश्याम दूबे एवं धरनारत स्ववित्तपोषित शिक्षकों डॉ शैलेश पाठक, डॉ प्रदीप राय डॉ मंजुलता चौरसिया डॉ अखिलेश मिश्रा एवं डॉ शशि मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई दूसरी दौर की वार्ता में 09 बिन्दुओं के अन्तर्गत समाधान हो गया।

आज सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णित हुआ कि :-

1.जुलाई 2023 से संकायवार स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की आय एक जगह रखी जायेगी।

संकायवार सकल आय के 75% के अनुरूप शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन दिया जायेगा। शिक्षकों को देय वेतन की ईपीएफ कटौती की जायेगी। भूगोल और प्राचीन इतिहास विषय के शिक्षको का सकल आय के सापेक्ष 7400 रूपया वेतन निर्धारण किया गया।

3. प्रत्येक वर्ष माह जुलाई में 500 रूपये की वेतन वृद्धि की जायेगी, छात्र संख्या घटने पर उक्त वेतन वृद्धि संचित आय से की जायेगी, छात्र संख्या व संचित आय, दोनों घटने पर उस वर्ष वेतन वृद्धि नहीं की जायेगी।

4.वर्ष 2022 से शिक्षकों के वेतन से कटौती का भुगतान ईपीएफ काट कर वापस किया जायेगा।

5. यूजीसी अनुदान से निर्मित आवास का किराया शिक्षको को प्रति माह 500 रूपया देना होगा।

6.अप्रैल मई एवं जून-2023 का वेतन भुगतान भूगोल एवं प्राचीन इतिहास विषय की सकल आय कोष से उपरोक्तानुसार किया जायेगा। जूलाई 2023 से वेतन का भुगतान समस्त स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों की सकल आय के 75% के रूप में प्रदान किया जायेगा।

7. स्ववित्तपोषित शिक्षकों द्वारा प्रतिवर्ष छात्र संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।

8. आज की बैठक में उपरोक्त मांगों को लेकर पूर्ण सहमति बन चुकी है अब कोई समस्या नहीं है।

9. महाविद्यालय प्रबन्धन व उक्त शिक्षकों को मध्य भविष्य में किसी समस्या के उत्पन्न होने पर किसी बाहरी व्यक्ति जिसका महाविद्यालय से सम्बन्ध न हो वह छात्रो को शामिल नहीं किया जायेगा। तथा महाविद्यालय का सम्मान व गरिमा बनाये रखने के लिए नैतिक दायित्व का निर्वाह किया जायेगा।

श्री गांधी पीजी कॉलेज के स्ववित्तपोषित शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रबन्धक प्राचार्य व शिक्षक संघ पदाधिकारियों एवं सहयोगी शिक्षकों के प्रति किया आभार ज्ञापित.......

आजमगढ़ : श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के अनुदानित स्ववित्तपोषित शिक्षक इकाई, आज उन समस्त शिक्षकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे संघर्ष में तन ,मन, धन से साथ दिया। इसमें फुफुक्ता के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, डॉ प्रदीप सिंह महामंत्री, महाराजा सुहेलदेव के विश्वविद्यालयआजमगढ़ के अध्यक्ष प्रोफेसर सादूज जफर अली उर्फ जिम्मी सर, महामंत्री डॉक्टर इंद्रजीत सर, डा राम सुंदर सर ,डॉ प्रशांत राय Maltari, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री राजेश राय, श्री ओम प्रकाश राय एवं अन्य शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, शर्मा गुटके अध्यक्ष , पूर्ण स्व वित्त पोषित शिक्षक संघ, विश्वविद्यालय गोरखपुर के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजेश मिश्रा सर, डा प्रवेश सिंह , डा सुधीर सिंह, डा शिवशंकर वर्मा, डा राम जी वर्मा,डा धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डा लालमुनि सिंह, डा बृजेश सिंह , डा सुबास सिंह ,डा अवनीश अस्थाना,सेल्फ फाइनेंस के अध्यक्ष आजमगढ़ डॉ आनंद सिंह, महामंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार इनके साथ डॉ शशांक पांडे, डॉ युगांत उपाध्याय , डॉ हरेंद्र सिंह पटेल डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ नीलम राय ,नवनीत सिंह, डॉ रमन सिंह, डॉक्टर सहजानंद पांडे, डा गुलाब सिंह यादव, , डा अखिलेश तिवारी, डा हरेंद्र सिंह, एवं अन्य शिक्षक,अनुदानित महाविद्यालय स्व वित्त पोषित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अरुणेश अवस्थी जी ,महामंत्री डॉ ओमकार नाथ पांडे जी ,डा अरुण सिंह उपाध्यक्ष, कार्यकारणी के सदस्य डा महेश आगरा , डा प्रशांत कटियार, डा राघवेंद्र जी मेरठ, डा पंकज शर्मा बरेली, डा शैलेंद्र जी , डा विजय प्रताप तिवारी जी राज कालेज ,डा अरुण सिंह समाजशास्त्र जमनिया, डा प्रवीण सिंह बदला पुर, डॉ जितेंद्र कुमार उपाध्याय जी, डॉ दीपक शुक्ला जी, डा सीवी पाठक , डा पवन सिंह बदलापुर , डॉ विजय प्रताप सिंह डॉ संदीप जी ,डॉ साधना राय, डॉ रामकुमार मौर्य , doctor दुष्यंत त्रिपाठी, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ अवधेश गिरी, डॉ सदानंद जी , डॉ राजेश्वरी पांडे ,डॉ योगेश दयालु डा उमेश चंद्र पांडेय, डा जयप्रकाश यादव, डा पी के पांडे, डा प्रशांत पांडे , डा अरुण कुमार मिश्र डा मनोज उपाध्याय, डा कर्मजीत सिंह , डा के के यादव डा मनोज निराला , डा आलोक तिवारी , डा आर पी सिंह डा आर के साहनी डा अनिल सिंह,, डा अमरेश पाठक डा विवेक यादव , डॉ घनश्याम दुबे जिन्होंने इस संपूर्ण संघर्ष में बार-बार प्रबंधक एवं प्राचार्य के बीच वार्ता करके समस्या को हल कराया एवं अन्य सभी शिक्षक जिसका नाम मैं नहीं ले पा रहा हूं के हम सभी शिक्षक आभारी हैं जिन्होंने हर तरीके का सहयोग कर संघर्ष में साथ दिया। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ अध्यक्ष डा प्रदीप राय ने दी।