श्री गांधी पीजी कॉलेज के स्ववित्तपोषित शिक्षकों को मिला समाधान का आश्वासन, शिक्षको ने किया आभार ज्ञापित

आजमगढ़ : श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के अनुदानित स्ववित्तपोषित शिक्षक इकाई, आज उन समस्त शिक्षकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे संघर्ष में तन ,मन, धन से साथ दिया। इसमें फुफुक्ता के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान, डॉ प्रदीप सिंह महामंत्री, महाराजा सुहेलदेव के विश्वविद्यालयआजमगढ़ के अध्यक्ष प्रोफेसर सादूज जफर अली उर्फ जिम्मी सर, महामंत्री डॉक्टर इंद्रजीत सर, डा राम सुंदर सर ,डॉ प्रशांत राय Maltari, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री राजेश राय, श्री ओम प्रकाश राय एवं अन्य शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, शर्मा गुटके अध्यक्ष , पूर्ण स्व वित्त पोषित शिक्षक संघ, विश्वविद्यालय गोरखपुर के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर राजेश मिश्रा सर, डा प्रवेश सिंह , डा सुधीर सिंह, डा शिवशंकर वर्मा, डा राम जी वर्मा,डा धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डा लालमुनि सिंह, डा बृजेश सिंह , डा सुबास सिंह ,डा अवनीश अस्थाना,सेल्फ फाइनेंस के अध्यक्ष आजमगढ़ डॉ आनंद सिंह, महामंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार इनके साथ डॉ शशांक पांडे, डॉ युगांत उपाध्याय , डॉ हरेंद्र सिंह पटेल डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ नीलम राय ,नवनीत सिंह, डॉ रमन सिंह, डॉक्टर सहजानंद पांडे, डा गुलाब सिंह यादव, , डा अखिलेश तिवारी, डा हरेंद्र सिंह, एवं अन्य शिक्षक,अनुदानित महाविद्यालय स्व वित्त पोषित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अरुणेश अवस्थी जी ,महामंत्री डॉ ओमकार नाथ पांडे जी ,डा अरुण सिंह उपाध्यक्ष, कार्यकारणी के सदस्य डा महेश आगरा , डा प्रशांत कटियार, डा राघवेंद्र जी मेरठ, डा पंकज शर्मा बरेली, डा शैलेंद्र जी , डा विजय प्रताप तिवारी जी राज कालेज ,डा अरुण सिंह समाजशास्त्र जमनिया, डा प्रवीण सिंह बदला पुर, डॉ जितेंद्र कुमार उपाध्याय जी, डॉ दीपक शुक्ला जी, डा सीवी पाठक , डा पवन सिंह बदलापुर , डॉ विजय प्रताप सिंह डॉ संदीप जी ,डॉ साधना राय, डॉ रामकुमार मौर्य , doctor दुष्यंत त्रिपाठी, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ अवधेश गिरी, डॉ सदानंद जी , डॉ राजेश्वरी पांडे ,डॉ योगेश दयालु डा उमेश चंद्र पांडेय, डा जयप्रकाश यादव, डा पी के पांडे, डा प्रशांत पांडे , डा अरुण कुमार मिश्र डा मनोज उपाध्याय, डा कर्मजीत सिंह , डा के के यादव डा मनोज निराला , डा आलोक तिवारी , डा आर पी सिंह डा आर के साहनी डा अनिल सिंह,, डा अमरेश पाठक डा विवेक यादव , डॉ घनश्याम दुबे जिन्होंने इस संपूर्ण संघर्ष में बार-बार प्रबंधक एवं प्राचार्य के बीच वार्ता करके समस्या को हल कराया एवं अन्य सभी शिक्षक जिसका नाम मैं नहीं ले पा रहा हूं के हम सभी शिक्षक आभारी हैं जिन्होंने हर तरीके का सहयोग कर संघर्ष में साथ दिया। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष डा प्रदीप राय कालेज इकाई ने दी।