*स्वार विधानसभा जिला रामपुर के माध्यमिक चुनाव में भाजपा पसमांदा मुसलमान को टिकट देने की घोषणा करे : मौलाना*

बरेली सपा नेता आजम खां के पुत्र अब्दुला आज़म की विधानसभा की सीट स्वार जिला रामपुर कोर्ट द्वारा उनके दोषी करार हो जाने पर रिक्त हो गई है, चुनाव आयुक्त ने विधानसभा स्वार के चुनाव की घोषणा भी कर दी है, ऐसी परिस्थितियों में रोहेलखंड क्षेत्र के सियासी गलियारों में खूब चर्चा गर्म है। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने भाजपा से पसमांदा मुसलमान के टिकट की मांग करके सियासी माहौल को और गर्मा दिया है, मौलाना ने कहा कि भाजपा पसमांदा लोगों को आगे बढ़ाने की मुहिम को चला रही है और गत दिनों में ये देखा भी गया है की पसमांदा लोगों को कुछ महत्वपूर्ण ओहदे भी दिये गए हैं, भाजपा पार्टी से मेरा मुतालबा है कि स्वार विधानसभा से किसी पसमांदा मुसलमान को टिकट दिया जाए, तभी असल पसमांदा लोगों के उत्थान और तरक्की के लिए रास्ते खुलेंगे।

मौलाना ने कहा कि भाजपा राज्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी हैदराबाद में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के नेताओं को खास तौर पर सम्बोधित करते हुए कहा था कि पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने का काम करिये, उनके सुख दुख में शरीक होईये और संवाद कायम करिये। उनके इस भाषण के बाद पसमांदा लोगों को भाजपा से जोड़ने की कुछ थोड़ी बहुत कोशिश भी हुई , प्रधानमंत्री जिस तरह व्यापक पैमाने के तौर पर पसमांदा लोगों को जोड़ना चाहते हैं उसमें अभी भाजपा को कामयाबी नहीं मिल पाई है, पसमांदा ब्रादरियां भी मुकम्मल तरीके से भाजपा पर भरोसा करने से झिझक रही है, स्वार विधानसभा से अगर किसी अंसारी ब्रादरी के व्यक्ति को भाजपा टिकट देती है तो फिर भरोसा कायम होने में ये टिकट मजबूती प्रदान करेगा। चूंकि स्वार विधानसभा में अंसारी और तुरूक मत दाताओं की तादाद बहुसंख्यक हैं।

मौलाना ने कहा भाजपा की जानिब से गत दिनों चार लोगों को एम एल सी बनाय जाने की सिफारिश गवर्नर से की गई है जिसमें मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर तारीक मंसूर का नाम शामिल हैं, भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में किसी मुसलमान को पार्टी का उम्मीदवार नहीं बनाया मगर दानिश अंसारी, बुकल नवाब और मोहसिन रजा को एम एल सी बनाकर ये साबित कर दिया है कि भाजपा समाजवादी पार्टी से आगे है। अब देखना ये है कि स्वार विधानसभा को लेकर पार्टी के जिम्मेदारान क्या फैसला करते हैं मैंने हालात को महसूस करते हुए ये एक बेहतरीन मशवरा दिया है।