बिजली के पोल में उतरा करंट,चपेट में आकर किसान की मौत

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम कुरासी में 62 वर्षीय किसान करंट के चपेट में आ गया।परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ये हादसा रविवार सुबह करीब आठ बजे हुआ।उस समय ग्राम कुरासी निवासी शिव मोहन (62) पुत्र रामनिवास अपने खेत से घर वापस आ रहे थे।परिवार वालों के मुताबिक,गांव के खेतों में चारों तरफ तारबंदी है।खेत के पास लगे पोल में करंट उतर आया। इस बारे में शिव मोहन को जानकारी नहीं थी।अचानक पोल अथवा पर उनका हाथ रख गया। इससे बिजली के करंट ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।करंट लगने से किसान वहीं गिर गए।उन्हें देखकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। उन्होंने किसी तरह किसान को पोल से अलग किया और सप्लाई बंद कराई।थोड़े ही देर में किसान के परिवार वाले पहुंच गए और इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया,कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।